10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्युत आपूर्ति बाधित, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

विद्युत विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपारा पंचायत वार्ड संख्या 10, 11, 13 व 12 वार्डों में लगातार छह दिनों से विद्युत आपूर्ति नहीं होने से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को बढ़ेपारा दुर्गा मंदिर के समीप विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की व मनमानी का आरोप लगाया है. प्रदर्शन कर रहे लोगों में सुरेंद्र मंडल, सरवन दास, रामप्रवेश यादव, मिथिलेश यादव, सुकरू ऋषिदेव, दीप नारायण ऋषिदेव, संतोष कामत, अशोक ऋषिदेव, लक्ष्मण कामत, गौतम कुमार, अमरिंदर कुमार, सुनील कुमार कामत, माया देवी सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगातार बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर गया है. अंधकार में रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लगातार 06 दिनों से गांव में विद्युत आपूर्ति बंद है. जबकि लगातार विद्युत विभाग के लाइनमैन से लेकर जूनियर इंजीनियर सहित वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी गयी है. मुखिया प्रतिनिधि भोला ऋषिदेव ने बताया कि लगातार 06 दिनों से पंचायत के वार्ड संख्या 10, 11, 12 व 13 लगभग एक हजार की आबादी का विद्युत बाधित है. लगातार विभागीय पदाधिकारी को जानकारी देने के बाद भी नजर-अंदाज किया जा रहा है. मामले को लेकर कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि विद्युत मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. जल्द गांव में विद्युत बहाल कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel