12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में चालक की मौत

मुजफ्फरपुर का रहने वाला था चालक

नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के नरपतगंज पुराना बाजार के समीप शुक्रवार को पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पिकअप के केबिन में फंसे चालक के शव को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक चालक मुजफ्फरपुर जिला के थाना औराही निवासी 30 वर्षीय मो कलीम पिता नबी हसन बताया जाता है. जानकारी अनुसार पिकअप वाहन दरभंगा की ओर से पूर्णिया जा रही थी. जैसी वह नरपतगंज पुराना बाजार के समीप पहुंचा की अनियंत्रित होकर हाइवे के बीच पुल के रेलिंग से जा कर टकरा गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गये. सूचना पर नरपतगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन से शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पिकअप वाहन दुर्घटना में चालक की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

मारपीट में सात लोग घायल

पलासी.

प्रखंड के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में सात व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में कमरों चौक गांव की रूकसाना, उरलाहा गांव की सुलेना, दिघली गांव के अलसा,लोखडा गांव की अरघी देवी, कलियागंज गांव के भगवान लाल साह, चहटपुर गांव के मो सरबर,डेहटी गांव के राजा झा शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

सड़क दुर्घटना में तीन लोग जख्मी

पलासी.

प्रखंड अलग-अलग मार्गों पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दो महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में अररिया वार्ड संख्या 09 के प्रकाश बहरदार,रूपा देवी व बरहट गांव के मो आरीफ शामिल हैं. तीनों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel