3- प्रतिनिधि, फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज की पूर्व डीएस डॉ रेशमा रजा ने जनवरी 2024 से 2025 तक में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिलाओं का सर्वाधिक परिवार नियोजन ऑपरेशन करने व आयूसीडी में पूर्णिया प्रमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें पूर्णिया में एक कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत व सम्मानित किया गया है. परिवार नियोजन कार्यक्रम क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधन इकाई के द्वारा पूर्णिया में आयोजित प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह के दौरान फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल की पूर्व डीएस डॉ रेशमा रजा को आरएडी डॉ मिथलेश्वर कुमार ने अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बताया जाता है कि पूर्णिया प्रमंडल क्षेत्र के कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज व अररिया जिला में सर्वाधिक परिवार नियोजन ऑपरेशन कर अनुमंडलीय अस्पताल की पूर्व डीएस डॉ रेशमा रजा ने प्रमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त कर ये सम्मान प्राप्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

