19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

दिये कई दिशा-निर्देश

प्रतिनिधि, अररिया सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी मामलों की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी अनिल कुमर की अध्यक्षता अधिकारियों की विशेष बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. इसमें सरकार की योजनाओं, महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को का त्वरित व प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. बैठक में अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारी वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से जुटे थे. बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी. बैठक में लंबित सीडब्लूजेसी/एमजेसी/एपीए सहित माननीय उच्च न्यायालय में पारित आदेशों के अनुपालन को गंभीरता लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया गया. बैठक में राजस्व, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, जिला बाल संरक्षण इकाई सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जिलाधिकारी ने समीक्षा की. साथ ही विभागीय योजनाएं व महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के सफल संचाचल को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये गये. मौके पर अपर समाहर्ता राजमोहन झा, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel