भूमि विवाद के मामलों का करें त्वरित निष्पादन अररिया. जिले में आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में डीएम विनोद दूहन की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में कुल 80 परिवादियों ने अपनी-अपनी शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखीं. जनता दरबार में प्राप्त अधिकांश शिकायतें राजस्व व भूमि सुधार विभाग से संबंधित रहीं. इनमें म्यूटेशन, परिमार्जन, अतिक्रमण, दखल-कब्जा, सीमांकन सहित अन्य भूमि विवाद से जुड़े कई मामले शामिल थे. इसके अतिरिक्त शिक्षा, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड व स्वास्थ्य विभाग में मानदेय से संबंधित मामलों पर भी सुनवाई की गयी. डीएम द्वारा भूमि विवाद जुड़े कई मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया गया. शेष मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए. जनता दरबार के दौरान परिवादी नीलम कुमारी द्वारा बुक कीपर की नियुक्ति में अनियमितता के लिए जगदीश शर्मा द्वारा रेलवे भमि अधिग्रहण के क्रम में उनकी निजी जमीन पर फसल बर्बादी से संबंधित मुआवजा भुगतान के लिए व परिवादी बीवी सेहराना खातून द्वारा आंगनबाड़ी बहाली में अनियमितता के संबंध में परिवादी कमलानंद पासवान द्वारा खतियानी जमीन से संबंधित मामलों को लेकर आवेदन दिया. वहीं परिवादी चांदनी देवी द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा, परिवादी गुलजार अंसारी द्वारा शिक्षा विभाग में रात्रि प्रहरी की नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता से संबंधित शिकायतें रखी. मौके पर उपस्थित परिवादी ने बारी-बारी से अपनी बात रखी. जनता दरबार के बाद डीएम द्वारा शिकायतों के निष्पादन की समीक्षा को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित की गयी. बैठक में सीओ, डीसीएलआर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को भूमि विवाद से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. वहीं विद्युत विभाग से संबंधित पोल शिफ्टिंग के उपस्थित विद्युत राजस्व पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. जनता दरबार में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, डीइओ, डीसीएलआर अररिया व फारबिसगंज, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जन शिकायत कोषांग प्रभारी पदाधिकारी व सीओ अररिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

