फारबिसगंज. ठंड के मौसम में देर रात अररिया डीएम विनोद दुहन फारबिसगंज पहुंच शहर के विभिन्न मार्गों पर स्वयं घूम-घूम कर किये गये अलाव की व्यवस्था व कंबल वितरण का ना केवल जायजा किया, बल्कि शहर के सड़क के किनारे व चौक चौराहों पर ठंड से बचाव को लेकर अलाव ताप रहे लोगों से भी बात किया. बताया जाता है कि डीएम शहर के पोस्ट ऑफिस चौक, सुभाष चौक, बस स्टैंड, पुरानी बस स्टैंड रोड, रेफरल अस्पताल मोड़, सदर रोड, पटेल चौक सहित विभिन्न मार्गों व चौक चौराहों पर व फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंच अलाव की व्यवस्था के स्थिति का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

