19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला प्रशासन ने मीडिया इलेवन को किया पराजित

मैच देखने मैदान पर उमड़े लोग

अररिया. स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. एक तरफ जहां मीडिया-11 की टीम थी. वहीं दूसरी तरफ एसबीआइ बैंक व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम शामिल थी. सर्वप्रथम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मीडिया 11 की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 77 रन का स्कोर खड़ा किया. मीडिया 11 की टीम से सबसे ज्यादा 11 रन का स्कोर विक्की ने बनाया. इधर निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी बैंक व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने 67 रन पर ऑल आउट होकर सिमट गई. इनके तरफ से सबसे अधिक रवि राज रंजन ने 13 रन बनाये. मुरली कुमार, नवीन राज व अमित कुमार झा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. खेल की समाप्ति के बाद मैन ऑफ द मैच विक्की कुमार को दिया गया. जबकि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए रवि रंजन राज को पुरस्कृत किया गया. अंपायर के रूप में दीपू शर्मा शामिल थे. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में सदर एसडीओ रवि प्रकाश, डीटीओ सुशील कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वसीम अहमद, एसबीआई के रीजनल मैनेजर कुंदन प्रकाश, एसबीआई मुख्य ब्रांच मैनेजर अमित कुमार झा, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. मौके पर बैंक की तरफ से छोटे लाल गुप्ता, अमन कुमार, रोहित कश्यप, धीरज झा, संतोष, राहुल, सुची अस्मिता, छाया गुप्ता,सुरभि तेजस्विनी, सूची सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel