नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के मवि कन्हैली के शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड के बाद विद्यालय में लगातार शिक्षक व छात्र-छात्राएं डरे सहमे थे. जबकि छात्र-छात्राएं डर से विद्यालय नहीं आ रहे थे. लेकिन अब धीरे-धीरे छात्र विद्यालय पहुंचने लगे हैं. इसके बाद सोमवार को प्रधानाध्यापक उमेश कुमार की अध्यक्षता में छात्राओं के बीच कॉपी व बैग का वितरण किया. कॉपी व बैग मिलने के बाद छात्र-छात्राओं ने हर्ष प्रकट किया. मौके पर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राध्यापक एलबी गुप्ता, मवि के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार, नीरज कुमार, विश्वजीत कुमार, उज्ज्वल कुमार, पवन कुमार, रंजीत कुमार, शैलेंद्र कुमार, ममता कुमारी, मुकेश कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. प्रधानाध्यापक उमेश कुमार ने बताया कि शिक्षिका हत्याकांड के बाद शिक्षक व बच्चों में दहशत का माहौल था. लेकिन अब लगातार विद्यालय का नामांकित छात्र नियमित विद्यालय पहुंचने लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

