कटिहार मंडल की रेल परामर्शदात्री समिति की बैठक समिति सदस्य बच्छराज राखेचा को मंडल रेल प्रबंधक किरेंद्र नहार ने अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट कर किया सम्मानित फारबिसगंज. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल की रेल परामर्शदात्री समिति की पिछले दिनों कटिहार में डीआरएम किरेंद्र नराह की अध्यक्षता में संपन्न हुई 88वीं बैठक में इस महत्वपूर्ण समिति के वरिष्ठ सदस्य बच्छराज राखेचा के द्वारा रेल सेवाओं के विस्तारीकरण, परिचालन में सुधार, यात्रियों को सुरक्षित, सुगम परिवहन व सुविधा उपलब्ध कराने व बेहतर रेल सेवा प्रदान करने के लिए दिये गये महत्वपूर्ण सुझावों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई. मौके पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल की रेल परामर्श दात्री समिति सदस्य बच्छराज राखेचा को मंडल रेल प्रबंधक किरेंद्र नहार द्वारा अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित भी किया गया. श्री राखेचा ने बैठक में हुई चर्चा के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान रेल अधिकारियों द्वारा बताया कि नवनिर्मित अररिया-ठाकुरगंज रेल लाइन के बीच पड़ने वाले लक्ष्मीपुर स्टेशन को फारबिसगंज से जोड़ने के लिए फाइनल सर्वे लोकेशन का कार्य पूरा हो चुका है. इसका डीपीआर बनाकर फरवरी माह में रेलवे बोर्ड को मंजूरी के लिए भेजा जायेगा. वहीं जोगबनी-कटिहार रेलखंड के दोहरीकरण के लिए विस्तृत डीपीआर बनाकर 20 दिसंबर तक एनएफ रेलवे के निर्माण संगठन को भेजे जाने की जानकारी दी गयी. वहीं जोगबनी से बनारस के लिए त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, जोगबनी से भाया मुजफ्फरपुर-छपरा आनंद विहार के लिए अमृत भारत जैसी नई ट्रेनों के अलावा अन्य ट्रेनों के परिचालन के बारे में कहा गया कि जोगबनी में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण पर काम चल चल रहा है. वाशिंग पिट लाइन के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो जाने के बाद 300 मीटर लंबी दूसरे चरण का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके पूर्ण हो जाने के बाद इन ट्रेनों के परिचालन की संभावना बनेगी. कटिहार से वाया फारबिसगंज दरभंगा गोरखपुर अमृतसर के बीच एक नियमित ट्रेन चलाए जाने को लेकर यह कहा गया कि यह ट्रेन रेलवे के विभिन्न जोनों से होकर गुजरती है. जिसकी सहमति के लिए सभी जोनल मुख्यालय से पत्राचार किया जा रहा है. कटिहार से जोगबनी के लिए प्रातः 8:00 बजे व जोगबनी से कटिहार के लिए अपराह्न 12:00 बजे एक फास्ट पैसेंजर ट्रेन चलाने व जोगबनी से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए भाया रहमतपुर, ठाकुरगंज, सिलीगुड़ी होते हुए ट्रेन चलाये जाने की मांग पर यह जानकारी दी गयी कि फिलहाल कटिहार डिविजन के पास रेक की कमी है. जैसे ही मेमू या डेमु रेक आवंटित हो जायेगा, ये ट्रेनें प्राथमिकता के आधार पर चलाई जायेगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में कटिहार डिवीजन के सभी आला अधिकारी मौजूद थे व सदस्यों को कटिहार डिविजन के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियां की जानकारी भी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

