-9-प्रतिनिधि फारबिसगंज आस्था से परिपूर्ण महान पर्व शीतला पूजन श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक मनाया. शहर के अधिकांश घरों में बसिया खाना बना कर बासेड़ा पर्व भी धूमधाम के साथ मनाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने शहर के विभिन्न माता शीतला मंदिर यथा गोदना ठाकुरबाड़ी, श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी आदि स्थानों पर माता शीतला की पूजा -अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. साथ ही मंदिरों में एकत्रित होकर भजन कीर्तन व गीत प्रस्तुत कर माता की आराधना की. बासेड़ा पर्व को लेकर महिलाओं ने सपरिवार अपने-अपने घरों में दिन भर बसिया भोजन का प्रसाद ग्रहण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

