नरपतगंज. विधानसभा में शपथ ग्रहण के बाद पहली बार रविवार को नरपतगंज विधायक देवयंती यादव नरपतगंज पहुंचीं. जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. हालांकि कार्यकर्ता राजगंज पेट्रोल पंप के समीप घंटों इंतजार करते रहे. जैसे ही विधायक पहुंचे कि उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया. वहीं विधायक ने दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. फिर नरपतगंज बाजार का भ्रमण किया. वहीं पंचगछिया दुर्गा मंदिर परिसर के समीप भी सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. विधायक देवयंती यादव ने बताया कि विधानसभा में शपथ ग्रहण के बाद पहली बार नरपतगंज पहुंचने के बाद जनता का आशीर्वाद ले रही हूं. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत सहित सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, जिला महामंत्री आकाश राज, धीरेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, प्रमोद यादव, सुधीर सिंह, संतोष मंडल, घनश्याम यादव, उमानंद राय, रामानंद लालदेव, उमेश सिंह , कौशल सिंह भदोरिया, सुरेंद्र यादव, अशोक सिंह, पप्पू साह, मयंक भगत, सोनू शर्मा के अलावा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

