प्रतिनिधि, फारबिसगंज
फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर ट्रेन सुविधाओं में बढ़ोतरी करने की मांग लगातार की जा रही है. रेलवे के अधिकारियों की उदासीनता के कारण फारबिसगंज-सहरसा, जोगबनी-कटिहार रेलखंड पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. मीटर गेज लाइन के समय इस रेलखंड पर छः जोड़ी पैसेंजर ट्रेन के साथ साथ कोसी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन परिचालन हुआ करता था. भारत-नेपाल सीमा जोगबनी से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन सेवा थी. वर्तमान में अत्याधुनिक सुविधाओं के बढ़ने के साथ साथ ट्रेन परिचालन में कई बदलाव आया. लेकिन समय के साथ फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर ट्रेन सुविधाएं घटती चली गयी. लंबे इंतजार के बाद आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण हुआ. इस के बाद भी इस रेलखंड पर ट्रेन सुविधाएं नहीं बढ़ी. बिहार डेली पैसेंजर एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा, इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन आफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी, रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रोशन सहित विभिन्न संगठनों व समाजसेवी ने रेलवे से मांगा की इस रेलखंड पर कई ट्रेनें ललित ग्राम से वापस हो रही है. सभी ट्रेनों का परिचालन फारबिसगंज से शुरू किया जाये.———-
लूटकांड के आरोपित सहित तीन गिरफ्तार
भरगामा. भरगामा पुलिस ने रात्रि छापामारी कर लूटकांड के एक आरोपित सहित दो अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के विषहरिया जन्नतपुर वार्ड संख्या 11 से लूटकांड के आरोपित मो शाहबाज को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ थाना में कांड संख्या 390/24 दर्ज था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह जन्नतपुर वार्ड संख्या 11 में छिपा हुआ है, जिसके बाद उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. इसके अलावा माननीय न्यायालय के आदेश की अवहेलना के आरोप में वीरनगर टपरा टोला वार्ड संख्या 14 से मो सज्जाद व मो यजदान पिता मो शकील को भी गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है