14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेविकाओं ने मंत्री को सौंपा मांगपत्र

सेविकाओं व सहायिकाओं को मिले स्थायी कर्मचारी का दर्जा

पलासी. सेविका व सहायिकाओं को स्थायी कर्मचारी का दर्जा देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन प्रखंड पलासी की सेविका व सहायिकाओं ने रविवार को आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए चार सूत्री मांगपत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्रों में बिहार की सेविका, सहायिकाओं को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, सेविका व सहायिकाओं को जीविकोपार्जन के लिये मानदेय के रूप में सेविका को 25 हजार, सहायिका को 18 हजार करने, न्यायालय के आदेशानुसार सेविकाओं को ग्रेच्युटी का लाभ देने व लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान सेविकाओं से लाभ लेने के बाद उन्हें पारिश्रमिक देने आदि की मांग शामिल है. इस मौके पर अध्यक्ष उमा देवी, महामंत्री अंजू देवी, उपाध्यक्ष रोजी बेगम, सचिव तरन्नुम आरा, रेखा देवी, श्वेता देवी, नाजिश बनो, रूबेना खातून, नीरा देवी, प्रियंका देवी, असगरी, रीता देवी, शनिचरी देवी, समीना खातून, पूजा कुमारी, चांद बनो, गुलशन आरा सहित दर्जनों आंगनबाड़ी कर्मी मौजूद थे.

सुरक्षा गार्ड ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

कुर्साकांटा. रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा व सिकटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल को निज निवास बटराहा में ज्ञापन सौंपा. जानकारी देते सुरक्षा कर्मियों में शामिल शशिभूषण पासवान ने बताया कि एलाइट फाल्कन संस्था से तैनात सुरक्षा कर्मियों का मानदेय में असमानता व्याप्त है. सुरक्षा कर्मी को कहने को लेकर 10464 रुपये का मानदेय मिलना है. लेकिन सुरक्षा कर्मियों को संस्था के जरिये महज 5500 रुपये ही प्रतिमाह मिलता है. वहीं ज्ञापन में मानदेय 25 हजार प्रति माह करने, सेवा स्थायी करने, सेवा काल में दुर्घटना होने पर मुआवजा राशि देने, वर्दी सहित अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराने सहित अन्य मांग शामिल हैं. मौके पर सुनील कुमार विश्वास, सुनील कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार,अवधेश मंडल, कलानंद राय, सागर कुमार, चंदन कुमार, राहुल कुमार मंडल, दयानंद मंडल, जितेंद्र साह, युगल किशोर साह, धीरज साह, शारदेव सिंह, अमोद कुमार यादव, विजय कुमार मंडल, चंदन कुमार मंडल, सूरज कुमार पासवान, सावन कुमार पासवान सहित दर्जनों सुरक्षा कर्मी शामिल थे.34

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel