परवाहा. रविवार के सुबह रानीगंज थाना क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत के गोदाम चौक से एक किलोमीटर पश्चिम बहियार में एक युवक का शव फंदे से एक पेड़ से लटका मिला. शव मिलने की सूचना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गयी. सूचना पर रानीगंज थाना के सहायक थानाध्यक्ष राजू कुमार, पुअनि अभिषेक कुमार सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची व फोरेंसिक जांच टीम को बुलाया. मृतक युवक विस्टोरिया पंचायत के डुमरिया वार्ड संख्या 07 निवासी मो शमीम (22) पिता कबरुद्दीन है. घटनास्थल से मृतक के घर की दूरी तीन किलोमीटर है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि शमीम पंजाब में रहकर मजदूरी करता था. 15 दिन पहले ही शमीम पंजाब से घर आया था. बीवी से तलाक को लेकर शनिवार को उनके घर पर पंचायत भी हुई थी. बताया गया कि दिन के समय पंचायत में शमीम मौजूद था. लेकिन शाम के समय पंचायत में शमीम मौजूद नहीं था. वह शाम से हीं घर से गायब था, इधर रविवार के अल सुबह घर से करीब तीन किलोमीटर दूर उनका शव पेड़ से एक रस्सी के सहारे लटका मिला. मृतक की पत्नी सहित पूरे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. इधर रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होता है. शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

