-7-प्रतिनिधि, अररिया डीडीसी रोजी कुमारी व जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू ने चांदनी चौक से एनएच 27 तक जाने वाले जर्जर स्टेशन रोड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी व जिला परिषद अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से बताया कि पहले फेज में अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन गुमटी से लेकर ब्लॉक होते हुए एनएच 27 तक सड़क का निर्माण कराया गया है. अब जल्द ही चांदनी चौक से तेरापंथ भवन होते हुए एनएच 27 तक स्टेशन रोड को निर्माण कार्य कराया जायेगा. डीडीसी व जिला परिषद अध्यक्ष ने नवनिर्मित स्टेशन रोड का भी जायजा लिया. डीडीसी ने बताया कि जहांगीर नगर में एक विवाह भवन भी बनाया जायेगा. इसके लिए जिला परिषद की सरकारी भूमि खोजी जा रही है. डीडीसी ने तेरापंथ भवन, मीरा सिनेमा हॉल व जहांगीर नगर स्थित जिला परिषद की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार व लोगों को अल्टीमेटम दिया कि जल्द ही वे लोग जिला परिषद की जमीन से अतिक्रमण हटा लें. अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया जायेगा. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अज़ीम पप्पू ने बताया कि जिला परिषद की योजना से स्टेशन रोड का सड़क निर्माण कार्य व विवाह भवन का कार्य जल्द ही कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

