17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समुदाय की भागीदारी दिवस पर तिथि भोजन आयोजित

अभिभावकों को भी किया आमंत्रित

फोटो-8-भोजन करते स्कूली बच्चे.

प्रतिनिधि, फारबिसगंज

प्राथमिक विद्यालय छुरछुरिया संकुल- बसगड़ा रामपुर प्रखंड फारबिसगंज में शनिवार को तिथि भोजन का आयोजन किया गया. मालूम हो कि शिक्षा विभाग बिहार सरकार के आदेशानुसार सभी सरकारी विद्यालयों में नयी शिक्षा नीति के चार वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी क्रम में एक दिन सामुदायिक भागीदारी दिवस पर तिथि भोज का आयोजन करना था. इस तिथि भोज में पोषक क्षेत्र के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया. शिक्षा सप्ताह दिवस में संगोष्ठी, नवाचारी शिक्षण पद्धतियों व आनंदमय शिक्षण पर संवाद सत्र के साथ साथ अभिभावकों को बच्चों व स्कूल को निपुण बनाने के लिए शपथ दिलाई गयी. बच्चों से पुस्तकें पढ़ाने मौलिक साक्षरता व संख्यात्मकता से संबंधित गतिविधियां होंगी. कहानी सुनाकर भाषा विकास की दिशा में प्रयास होगा. इस मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के साथ जनप्रतिनिधियों में मुखिया विवेकानंद मंडल, वार्ड सदस्य भारती भास्कर,भूमिदाता, विनोद कुमार सिंह, के साथ जिला समन्वयक सरोज तिवारी, प्रखंड साधनसेवी पंकज वर्मा मौजूद थे.

कलावती डिग्री कॉलेज में स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा संपन्न

9- परवाहा. रानीगंज मुख्यालय स्थित कलावती डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर शनिवार को स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. इस परीक्षा केंद्र पर स्नातक द्वितीय खण्ड के कुल 2300 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ दयानंद राउत ने बताया कि पीयू के द्वारा कलावती डिग्री कॉलेज को फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज का परीक्षा केंद्र बनाया गया था. 22 जुलाई से परीक्षा शुरू हुई थी. जो शनिवार को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गयी. परीक्षा का सफल संचालन को लेकर प्राचार्य डॉ दयानंद राउत, प्रो ज्ञानेश कुमार झा, डॉ अवधेश कुमार, प्रो गजेंद्र सिंह, डॉ अब्दुल रउफ, प्रो शंभू कुमार, प्रो अंजली कुमारी, प्रो रूपा रानी, राहुल मंडल आदि सक्रिय दिखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें