रामपुर पेट्रोल पंप के समीप हुआ हादसा दूसरे शव की नहीं हुई है पहचान फोटो-18- शव के पास लोगों की भीड़. प्रतिनिधि, परवाहा बुधवार को रानीगंज अररिया मुख्य मार्ग पर रामपुर पेट्रोल पंप के समीप दो बाइकों की टक्कर में सीएससी संचालक की घटनास्थल ही मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों व मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक 30 वर्षीय रंजीत कुमार यादव पिता गिरानंद यादव राघोपुर वार्ड संख्या एक निवासी गांव में आधार से पैसे की निकासी करता था. वह बुधवार को बैंक से रुपये निकासी कर घर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में दो युवक रुपये लूटने का प्रयास कर रहे थे. रुपये छीनने से बचने के लिए रंजीत कुमार यादव तेजी से बाइक से भाग रहे थे. इसी में लुटेरे व रंजीत कुमार यादव की बाइक में टक्कर हो गयी. जिसमें रंजीत कुमार यादव ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि छिनतई करने वाले युवक की इलाज कराने ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, दारोगा विवेक प्रसाद आदि घटनास्थल पर पहुंचे मृतक सीएससी संचालक रंजीत कुमार यादव के शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मृतक सीएससी संचालक के पास से 24 हजार 700 रुपये बरामद किया. इसके बाद भीर रूप से घायल लुटेरे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ रोहित कुमार , डॉ राजू कुमार, डॉ रमेश कुमार आदि ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. वहीं सदर अस्पताल अररिया जाने के क्रम में घायल युवक का भी मौत हो गयी. दूसरे मृतक का नाम पता पता नहीं चल पाया है. जबकि दूसरे मृतक के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने को भेज दिया है. इधर प्रभारी थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों बाइक को भी थाना सुरक्षित रखा गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल एचपी पेट्रोल पंप के समीप मृतक सीएचपी संचालक रंजीत कुमार यादव को देखने के लिए मृतक के परिजनों सहित काफी लोगों की भीड़ लग गयी. ———————————————– करेंट से से किसान की मौत फोटो-19- शव के पास रोते -बिलखते परिजन. परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज नगर पंचायत कविलासा निवासी किसान 60 वर्षीय वेदानंद यादव ) पिता चिंतू यादव जो अपना धन का खेत देखने जा रहे थे. इसी क्रम में वह बिजली की चपेट में आ गया. जिस कारण किसान वेदानंद यादव का घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. किसान की मौत के बाद से पत्नी रेखा देवी, बेटा, बेटी सहित पूरे परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. वहीं पंसस राजो सिंह ने बताया कि पानी में बिजली का तार गिरा हुआ था. जैसे हीं किसान पानी में गया कि वह बिजली की चपेट में आ गया. जिस कारण उनका घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. किसान की मौत से स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के लापरवाही के प्रति लोगों में नाराजगी है. इधर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता से जानकारी के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है