29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएस ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण

जांच के दौरान कई दिशा-निर्देश

-7- प्रतिनिधि, फारबिसगंज सीएस डॉ कृष्ण कुमार कश्यप ने शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में सीएस डॉ श्री कश्यप ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी वार्ड, पैथोलॉजी कक्ष, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष, एएनसी कक्ष, ओटी कक्ष, मरीजों के पंजीयन कक्ष, एक्स-रे रूम, अस्पताल के सामान्य वार्ड सहित पूरे अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया. सीएस ने निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में कौन कौन से चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अपने रोस्टर के अनुसार अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं. इसकी भी जांच की. निरीक्षण के बाद सीएस डॉ श्री कश्यप ने अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक व प्रबंधक के कार्यालय कक्ष में पहुंच कर उपस्थिति पंजी व चिकित्सकों के ड्यूटी के रोस्टर व अस्पताल में इमरजेंसी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के पंजीयन से संदर्भित रजिस्टर व अन्य फाइलों का अवलोकन किया. वहीं अस्पताल के उपाधीक्षक, प्रबंधक व अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर डीपीएम संतोष कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार,अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार, पूर्व उपाधीक्षक डॉ रेशमा रजा, डॉ मुन्ना कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक, बीएचएम सईद उज्जमा सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel