-5-प्रतिनिधि, सिकटी
अधर्म पर धर्म की विजय हो इस कलि काल में दुःख व संताप से मुक्ति व सदाचरण के माध्यम से श्रीनारायण का नाम जपते हुए इस भव सागर से पार हो सकते हैं. उक्त बातें आचार्य पंडित ललन कुमार झा ने श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के पांचवें दिन पीपरा कोठी गांव में व्यासगद्दी से प्रवचन करते हुए कहा. इस क्षणभंगुर व नश्वर जीवन से मुक्ति के लिए श्रीनारायण के नाम का जाप अमृत समान है. प्रवचन के क्रम में उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के देवी के गर्भ में आना व इस सांसारिक लीला के तहत जन्म लेने को आचार्य ने बड़ी मार्मिक ढंग से प्रस्तुत करते हुए समझाया. लोग प्रवचन के अमृतरस का रसपान करते रहे. प्रवचन के अंतिम पड़ाव में आरती के बाद श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध हो कर प्रसाद ग्रहण किया. इस व्यवस्था को बनाये रखने में उत्साही युवाओं पंकज सिंह नीरज सिंह विजय सिंह मनोज सिंह दीपक सिंह विपिन सिंह मनीष कुमार,नीतेश कुमार, राजा सिंह, आयुष सिंह सोनू सिंह, कुणाल सिंह अंकुर सिंह,अमन सिंह,प्रियंशु सिंह सहित ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.———–
श्रीमद्भागवत कथा से माहौल हुआ भक्तिमय
-4- प्रतिनिधि भरगामा
प्रखंड के श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. दूर-दराज़ से आए भक्तों ने कथा स्थल पर पहुंचकर आचार्य वेद बिहारी जी महाराज के श्रीमुख से दिव्य प्रसंगों का श्रवण किया व भक्ति रस में सराबोर हो गये. धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ यजमान संजय सिंह,उनकी धर्मपत्नी अराधना सिंह, मुरली सिंह धर्मपत्नी,मनोज सिंह धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार कर किया गया. शंकरपुर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ के तीसरे दिन शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. श्री श्री 1008 प्रेम दास जी महात्यागी मौनी बाबा महामंडलेश्वर अयोध्या धाम के सानिध्य में आयोजित कथा वाचन के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

