सिकटी. बरदाहा थाना क्षेत्र के बरदाहा ढट्ठा चौक के समीप बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने बरदाहा निवासी 50 वर्षीय सुरेश शर्मा को गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सुशील कुमार सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की. वहीं बरदाहा पुलिस ने घायल सुरेश शर्मा को तत्काल उपचार के लिए अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बरदाहा थाना के अपर थानाध्यक्ष लक्ष्मण पासवान ने कहा कि सुरेश शर्मा को कंधे के नीचे गोली लगी है. चिकित्सक के अनुसार घायल की स्थिति अब खतरे से बाहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

