फारबिसगंज. शहर में इन दिनों बाइक सवार अपराधियों के गिरोह के आतंक से लोग परेशान हैं. जो गिरोह लोगो को झांसा देकर पल भर में उसके जेवरात लेकर फरार हो जाते हैं. ऐसा ही मामला गुरुवार को शहर के पटेल चौक पर शीतल साह जी के गोला के सामने हुआ है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बाइक पर सवार अपराधियों ने पोस्टऑफिस चौक वार्ड संख्या 04 निवासी शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी सह लायंस फाउंडेशन ट्रस्ट के निवर्तमान अध्यक्ष जय कुमार अग्रवाल पिता स्व श्रीराम धनावत को झांसा देकर उनके गले से सोने की चेन व हाथ में पहने सोना का कड़ा लेकर फरार हो गया. पीड़ित श्री अग्रवाल ने परिजनों के साथ थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी. पीड़ित व्यवसायी श्री अग्रवाल ने बताया कि शहर के पटेल चौक के समीप स्थित शीतल साह जी के गोला में गुरुवार को लायंस फाउंडेशन ट्रस्ट का एक कार्यक्रम था. जिसके निवर्तमान अध्यक्ष होने के कारण वे सुबह लगभग 10 बजे उक्त कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. वे जैसे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे कि उसी समय एक आदमी पहुंचा जो इशारा कर बुलाया और कहा कि साहब आपको बुला रहे हैं. जैसे वहां पहुंचे तो देखा एक आदमी आर्मी ड्रेस जैसा पेंट पहने हुए था. जो उम्र का हवाला देते हुए सोना की चेन व हाथ का सोना का कड़ा को खोल कर पैकेट में रखने का बात कही. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि उसी समय पीछे से एक आदमी आया और कहा कि वरिष्ठ नागरिक को सोना का चेन व सोना का कड़ा नहीं पहनना चाहिए. पीड़ित ने कहा कि जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक उक्त व्यक्ति ने उनके सोने का चेन व कड़ा को खुलवा कर अपने हाथ में लेकर कागज में लपेट कर पैकेट में डाल दिया. पॉकेट में डालने के क्रम में ही उक्त व्यक्ति ने उनके सोना के कड़ा व चेन को बदल लिया. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि जब वे अपने संस्थान मार्केटिंग यार्ड पहुंच कर पैकेट से लपेटा सामान निकाला तो उसमें एक गिट्टी व दो पीस शीशा का चूड़ी था. पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने उन्हें झांसा दे कर उनके गले का तीन भरी का सोने की चेन व तीन भरी का सोना के हाथ का कड़ा लेकर फरार हो गया. जिसका मूल्य सात लाख रुपये है. पीड़ित ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में दिख रहा है कि चार अपराधी दो बाइक से था दो उनके पास आया घटना को अंजाम दिया. जिसमें एक अपराधी हेलमेट पहने हुए था. दूसरा मास्क लगाये हुए था. इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित व्यवसायी ने घटना की जानकारी दी है. घटना की जांच व अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

