11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेसियों ने बिहार प्रदेश प्रभारी को किया सम्मानित

हमसबों को एकजूट होकर संगठन के लिए करना होगा काम

38- प्रतिनिधि, परवाहा शुक्रवार को रानीगंज मुख्यालय स्थित एक विवाह भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष जाकिर अनवर बैराग की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कार्यक्रम में बिहार के प्रदेश प्रभारी शाहनवाज आलम को जिलाध्यक्ष जाकिर अनवर, प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, नवकांत झा, सत्यनारायण महतो, महावीर चौपाल, माला कुमारी, डॉ योगेंद्र प्रताप, अरुण सिंह, राजेश मिश्रा, अवेश यासीन, गालीब उर्फ चुन्ना, रवि गोल्डन, अफसाना हसन, तनवीर आलम, चंगेज खां, भोला तिवारी आदि कांग्रेस नेताओं ने गर्मजोशी के साथ फूल माला व बुके देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में इन नेताओं सहित सैकड़ों के संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा कि हमलोग संगठन की मजबूती को लेकर काम कर रहे हैं. उन्होंने संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं को हर पंचायत में घूम घूम लोगों को कांग्रेस पार्टी का विचारधारा से अवगत कराने व ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन से जोड़ने की अपील किया. जिससे संगठन मजबूत व धारदार बनें. उन्होंने मौजूद सभी नेताओं सहित कार्यकर्ताओं को 2025 का विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का अपील किया. वहीं जिलाध्यक्ष जाकिर अनवर, प्रखंड अध्यक्ष सरोज सिंह, माला कुमारी आदि ने भी मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी है. वर्तमान सरकार में गरीबों का हक छीना जा रहा है. इसलिए हमसबों को एकजुट होकर संगठन के लिए काम करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel