जोकीहाट. उच्च विद्यालय जोकीहाट से दो वर्ष सेवानिवृत्त हुए शिक्षक दिनेश झा का गुरुवार को निधन हो गया. वे 63 वर्ष के थे. उनका घर जोकीहाट प्रखंड के पथराबाड़ी पंचायत के सतघरा गांव था. उनके निधन से गांव सहित जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में शोक है. गांव के समाजसेवी रमेश झा ने बताया कि दिनेश झा सरल व सादगीपूर्ण जीवन में विश्वास रखते थे. वे करीब छह महीने से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर सुनते ही पूर्व जिला पार्षद गुलशन आरा, पत्रकार ज्योतिष झा, पथराबाड़ी पंचायत के सरपंच अब्दुल वदूद सहित सैकड़ों लोग पहुंचकर अंतिम दर्शन कर शिक्षक दिनेश झा की पत्नी व बच्चों को सांत्वना दी. पूर्व विधायक शाहनवाज आलम ने भी दिनेश झा के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. शोक व्यक्त करने वालों में राजद नेता पोलो झा, पथराबाड़ी मुखिया प्रतिनिधि नन्हेराजा, उपमुखिया अरशद आलम, शिक्षक शेखर मिश्रा, प्रभाकर ठाकुर, दीवाकर ठाकुर सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

