12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओवरब्रिज पर लग रहे जाम से राहगीर परेशान

ठेले-खोमचे वालों के साथ फुटकर दुकानदारों का है अतिक्रमण

अररिया. जिला मुख्यालय में बस स्टैंड के पास आये दिन सुबह, दोपहर, शाम जाम लगा रहता है. इससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा मुश्किल तब उत्पन्न होती है, जब कोई एंबुलेंस इमरजेंसी मरीज को लेकर जा रहा होता है व घंटों जाम में फंस जाता है. मालूम हो कि ओवरब्रिज के पास बस स्टैंड में बड़ी-बड़ी बसें लगी होती है, जो अपने यात्री को बैठाकर निकलने के फिराक में रहती है व इसी दौरान चौतरफा रास्ता होने के कारण वह भी जाम के मुख्य बिंदु पर फंसती है व जाम लगाती है. इधर ओवरब्रिज के नीचे एक साइड में फुटकर सब्जी विक्रेता दुकान लगाते हैं, जिससे एक तरफा रास्ता का 30 प्रतिशत ब्लॉकेज होता है. वहीं दूसरी साइड में भी ठेले खोमचे, फल वालों की दुकान के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. इससे बड़े-बड़े वाहन को ओवरब्रिज के नीचे मुड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इधर बस स्टैंड से पूर्णिया जाने वाली सड़क पर कई दुकान ठेले पर सजती है, वहीं दूसरी तरफ ओवरब्रिज के दीवाल से सटी सब्जी की दुकान लगती है. इस वजह से सड़क की चौड़ाई घटकर 30 प्रतिशत पर आ जाती है. इससे राहगीरों को आवागमन भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार की शाम बारिश होने के कारण भी कई दुकानें व बाइक सवार ओवरब्रिज के नीचे रुक गये. इसके कारण राहगीरों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel