जोगबनी. 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट शाश्वत कुमार की मौजूदगी में बाह्य सीमा चौकी सी-समवाय जोगबनी में रक्षाबंधन का आयोजन किया. जोगबनी शाखा की मारवाड़ी महिला समिति की महिलाओं ने जवानों को राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया व शुभकामनाएं दीं. इस दौरान कमांडेंट ने सैनिक सम्मेलन लिया, पौधरोपण किया व जवान बैरक का निरीक्षण भी किया. कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी संजीव कुमार, सहायक कमांडेंट अजय कुमार, 4 अधीनस्थ अधिकारी व 27 जवान (जिनमें 12 महिला कर्मी शामिल) मौजूद रहें. इसके बाद बीसीपी गेट जोगबनी में कमांडेंट की अध्यक्षता में एपीएफ नेपाल व नेपाल पुलिस के साथ समन्वय बैठक हुई. बैठक में दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें. बैठक के बाद एसएसबी, एपीएफ नेपाल व नेपाल पुलिस के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बीसीपी गेट से सीमा स्तंभ संख्या 180 (PP-68) तक गश्त की. वहीं बीओपी तेलियारी सीमा चौकी में भी कमांडेंट ने निरीक्षण व सैनिक सम्मेलन किया जिसमें 3 अधीनस्थ अधिकारी व 10 अन्य कार्मिक शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

