कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को स्वच्छ भारत अभियान के बैनर तले मेरा युवा भारत के स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान चलाया. आयोजन का नेतृत्व कर रहे नृपेन कुमार सिंह, सत्यम कुमार झा ने रेलवे स्टेशन पर व्याप्त कचड़ा की सफाई कि गई. इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के स्वयंसेवकों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण आवश्यक है. जिसे बनाए रखने के लिए सभी कि भूमिका अनिवार्य है. स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार, मुखिया मंचित दास ने कहा कि सफाई अभियान में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर पवन कुमार साह, स्वच्छता पर्यवेक्षक मनोज यादव, बिजेंद्र यादव, कुणाल कुमार सिंह, सुनील कुमार मंडल, अजीत कुमार साह, शंभू कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

