22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया तनिष्क शो रूम लूटकांड: मजलिसपुर के चुनमुन झा ने लूटकांड में निभायी है भूमिका, अपराधियों को रखने की भी की थी व्यवस्था.

पूर्णिया तनिष्क शोरूम लूटकांड मामले में मंगलवार देर रात पूर्णिया क्राइम डीएसपी ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर वार्ड संख्या 16 स्थित एक लॉज में छापेमारी कर मौजूद लोगों से पूछताछ की.

प्रतिनिधि, अररिया. पूर्णिया तनिष्क शोरूम लूटकांड मामले में मंगलवार देर रात पूर्णिया क्राइम डीएसपी ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर वार्ड संख्या 16 स्थित एक लॉज में छापेमारी कर मौजूद लोगों से पूछताछ की. क्राइम डीएसपी पूर्णिया में क्लिनिक चलाने वाले राहुल कुमार श्रीवास्तव को भी साथ लेकर आये थे. बेगूसराय निवासी राहुल कुमार श्रीवास्तव पिता स्व भोला प्रसाद श्रीवास्तव ने पूर्णिया पुलिस को बताया था कि लूटकांड से पूर्व तीन बाइक से तीन लोग वार्ड संख्या 16 स्थित एक लॉज में पहुंचे और यहां दो बाइक खड़ी कर एक बाइक से तीनों लौट गये. इसकी पुष्टि को लेकर पूर्णिया क्राइम डीएसपी व जलालगढ़ थाना पुलिस के दो वाहन से नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर स्थित लॉज पहुंचे. राहुल की निशानदेही पर लॉज के मुख्य द्वार को किसी कन्हैया मिश्रा को बाबा कह कर खुलवाया गया. सभी कमरों की तलाशी लेने के बाद राहुल श्रीवास्तव व लॉज मालिक के पिता बाबा नामक व्यक्ति से पूछताछ शुरू हुई. यहां उनके द्वारा ठीक से नहीं बता पाने पर एक सात वर्षीय बच्चे ने कुछ नामों को बताया. सात वर्षीय बच्चे ने जो बताया उससे खुले अहम राज आदर्शनगर वार्ड संख्या 16 निवासी राजा झा उर्फ राजा बाबू के पिता कन्हैया मिश्रा ने कुछ नहीं बताया, तब उनके सात वर्षीय पोते ने कुछ नामों को बताया. कहा कि जो लॉज पर आते थे व कभी-कभार रुकते भी थे. पूछताछ में दोनों की बातों से एक प्रिंस नामक युवक का नाम उभर कर आया. इसी दौरान जानकारी मिलने पर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक मौके पर पहुंचे. इधर प्रिंस को पूर्णिया पुलिस ने कॉल कर बुलाया. आवश्यक पूछताछ करने के बाद प्रिंस को छोड़ दिया गया. साथ ही बाबा से पूछताछ करते हुए उनके पुत्र राजा झा उर्फ राजा बाबू को बुलाया गया. यहां सुबोध नामक एक युवक का नाम भी सामने आया, जिसका घर मजलिसपुर बताया गया है. उसका डिटेल पूर्णिया क्राइम डीएसपी ने नोट किया. निशा नाम की युवती का अपराधियों से था कनेक्शन राहुल ने बताया था कि पलासी निवासी चुनमुन झा के कहने पर उनके मोबाइल को जलाकर एक नाले में फेंक दिया गया है. वहां से उसने मोबाइल के सभी पार्ट्स व उपकरण पूर्णिया पुलिस के हवाले किया. इधर लाइनर राहुल ने भी मजलिसपुर निवासी किसी युवक के बारे में जिक्र करते हुए पूर्णिया पुलिस को बताया है. वहीं पलासी निवासी निशा नाम की युवती के बारे में नगर थाना पुलिस की पूछताछ के दौरान बताया गया कि आरबीएल बैंक के दोनों फाइनेंस कर्मी में से किसी एक की गर्लफ्रेंड है, जो खाना पहुंचाती थी. हालांकि पूर्णिया पुलिस ने भी खुलासा किया है कि लूटकांड की घटना को अंजाम देने के लिए बाहर से आये अपराधियों को अररिया के शिवपुरी स्थित लॉज में रखा गया था. मजलिसपुर का ही रहने वाला है चुनमुन झा अररिया में ही इनकी बैठक हुई व विभिन्न दुकानों से लूट के समय पहनेजाने वाले कपड़े व अन्य सामान खरीदे गये. घटना से एक सप्ताह पूर्व तनिष्क शोरूम की रेकी की गयी थी. इसमें अररिया के पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत मजलिसपुर निवासी चुनमुन झा पिता विनोद झा का नाम उभर कर सामने आया, जो पूर्णिया में भी सपरिवार रहता है. उसी की तलाश में लाइनर राहुल श्रीवास्तव की निशानदेही पर पूर्णिया पुलिस मंगलवार की देर रात अररिया समेत पलासी में छापेमारी करने पहुंची थी. पूर्णिया पुलिस के बुलावे पर पहुंची अररिया की टेक्निकल सेल साक्ष्य को जुटाने के लिए पूर्णिया पुलिस की अपील पर अररिया एसपी ने तत्काल टेक्निकल सेल को नगर थाना के वार्ड संख्या 16 भेजा. यहां उपकरण से जांच की गयी, जहां पर पुलिस को कुछ लोकेशन मिले. पुलिस को यहां कई साक्ष्य मिले. तनिष्क से पहले अररिया के दो बड़े ज्वेलरी दुकानों की भी की गयी थी रेकी गिरफ्तार राहुल श्रीवास्तव ने पूर्णिया व अररिया पुलिस को बताया कि अपराधियों की बैठकों में एडीबी चौक स्थित दो ज्वेलरी दुकानों की भी रेकी की गयी थी. कुछ कारणों से यहां पर घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका. इसके बाद उन्होंने तनिष्क शो रूम में लूट की घटना को अंजाम देने की रणनीति बनायी. इसकी जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने एक टीम बना कर सभी ज्वेलरी दुकानों व सरकारी सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. इसमें से दो-तीन जगह एक बाइक पर सवार कुछ संदिग्धों के तस्वीर सामने आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस

गोड्डा में सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस पर राजनीति कितनी उचित?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel