11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन

गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को किया नमन

फारबिसगंज. फारबिसगंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने वीर बाल दिवस के अवसर पर बाल पथ संचलन का आयोजन किया. गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए यह कार्यक्रम सार्वजनिक पुस्तकालय में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु गोविंद सिंह जी के चारों वीर पुत्रों साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. उपस्थित स्वयंसेवकों ने श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन किया. मौके पर आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बाल स्वयंसेवकों को संबोधित किया. उन्होंने साहिबजादों के अद्भुत शौर्य, त्याग व देशभक्ति पर प्रकाश डाला. यह संदेश दिया कि कम उम्र में भी राष्ट्र व धर्म की रक्षा के लिए साहस व समर्पण दिखाया जा सकता है. पथ संचलन पुस्तकालय परिसर से शुरू होकर आर बी लेन गली, एस के रोड, स्टेशन चौक होते हुए सदर रोड सहित नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः पुस्तकालय परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ. इस मौके पर जिला संघचालक सच्चिदानंद मेहता, सहजिला संघचालक रूप चंद बड़ेरिया, विभाग सेवा प्रमुख मनोज जी, जिला कार्यवाह ओम प्रकाश ,जिला शारीरिक प्रमुख आशीष,जिला बौद्धिक प्रमुख अजय राय,नगर कार्यवाह मंजीत मिश्रा अन्य स्वयं सेवक कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel