10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाले में डूबने से बच्चे की मौत

परिजनों में मचा कोहराम

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के सिमरबनी पंचायत के वार्ड संख्या 7 ब्राह्मण टोला के समीप पानी के तेज बहाव में फिसलकर एक आठ वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी अनुसार चंदन शर्मा का 08 वर्षीय पुत्र मिट्ठू कुमार घर से कुछ दूरी पर स्थित मुख्य सड़क के किनारे बनी दुकान से राशन का सामान लेने गया था. उसी दौरान पिछले तीन दिनों से जारी भारी वर्षा के कारण नाले में तेज पानी का बहाव हो रहा था. बालक का पांव फिसलने से वह अनियंत्रित होकर बहाव में जा गिरा व देखते ही देखते गहराई में डूब गया. सूचना मिलते ही स्थानीय चौकीदार कुणाल पासवान घटनास्थल पर पहुंचे व पूरी स्थिति की जानकारी लेकर एनडीआरएफ टीम को सूचना दी. इधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सदल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घटना के समय पास ही मौजूद ग्रामीणों ने जब बच्चे को पानी में गिरते देखा तो घबराकर शोर मचाया व तत्काल परिजनों को सूचना दी. परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे व स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की. करीब तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद कलवर्ट से दो सौ गज आगे कीचड़ में दबा बालक का शव निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel