फारबिसगंज. फारबिसगंज के दवा व्यवसायियों के संगठन एफसीडीऐ की त्रिवार्षिक चुनाव 25 अप्रैल को होगा. जानकारी देते संघ के संरक्षक विनोद सरावगी ने बताया की आगामी सत्र 2026- 2029 के लिए संघ के संगठनात्मक चुनाव को 05 अप्रैल 2026 को कराये जाने का निर्णय संघ की कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है. संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह की अध्यक्षता में स्थानीय सुनील सर्जिकल एजेंसी के व्यावसायिक प्रतिष्ठान में बैठक की गयी. बैठक में सर्वसम्मति निर्णय लिया कि त्रिवार्षिक सत्र के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व संगठन सचिव पद के लिए 05 अप्रैल को चुनाव कराया जायेगा. उसी दिन संघ की आमसभा भी होगी. संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह व सचिव मनोज भारती ने बताया की चुनाव राज्य स्तरीय संगठन बिहार केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन एंड द्वारा निर्मित संविधान की धाराओं के अंतर्गत प्रदेश द्वारा भेजे गये पर्यवेक्षकों की देखरेख में संपन्न होगा. चुनाव के तिथी की आधिकारिक अधिसूचना पांच फरवरी को की जायेगी व चुनाव की प्रक्रिया के साथ आमसभा भी होगी. चुनाव संचालन समिति की घोषणा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व कर दी जायेगी. इस मौके पर संघ के सचिव मनोज भारती, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, संगठन सचिव कुंदन कुमार, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सोनु, संयुक्त सचिव मुकेश जायसवाल, प्रशासनिक सचिव राकेश रौशन, शाखा समन्वयक गणेश यादव, प्रांतीय कार्यकारिणी समिति सदस्य दीपक शर्मा, विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में मो इम्तियाज, अमरेंद्र नारायण प्रसाद, जुबेर आलम, घनश्याम जायसवाल, मो नौशाद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

