भरगामा. बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय कार्यक्रम के तहत आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना को ग्रामीण युवाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से भावसर फाउंडेशन द्वारा प्रखंड कार्यालय भरगामा में वर्ष 2016 से कुशल युवा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत 10वीं पास छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, भाषा कौशल (लैंग्वेज स्किल) व सॉफ्ट स्किल के तीन माह का पाठ्यक्रम कराया जाता है. प्रशिक्षण के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है. जिससे रोजगार व स्व-रोजगार के अवसर बढ़ते हैं. वहीं एसके मिश्रा व अभिजीत कुमार ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया. इस मौके पर मनीष कुमार, सुमन कुमार, नीतिश कुमार, मंटू कुमार, राकेश कुमार, प्रेम कुमार, विशाल कुमार, खुशबू कुमारी, मौसम कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

