-5- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत नये आवेदनों की प्राप्ति व त्रुटि सुधार के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर 28 मार्च तक संचालित रहेगा. जिसमें पेंशनधारियों की समस्याओं के समाधान के साथ पात्र लाभुकों से नये आवेदन लिए जा रहे हैं. जिसमे पेंशन खातों से जुड़ी समस्याओं का समाधान, लंबित पेंशन व नाम में भिन्नता की जांच. आधार सीडिंग व बीपीएल प्रमाण पत्र की प्राप्ति, मृत पेंशनधारियों की सूचना लेकर पेंशन बंद करने की प्रक्रिया की जा रही है. राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना व कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत पात्र लाभुकों से आवेदन लेना. बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया कि शिविर का संचालन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक किया जायेगा. पंचायत स्तरीय कर्मियों को प्रचार-प्रसार कर लाभुकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. शुक्रवार को लगे विशेष शिविर में वृद्ध, विधवा व दिव्यांग पेंशनधारियों की समस्याओं का समाधान किया गया. शिविर के सफल संचालन के लिए कार्यपालक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, पंचायत सचिव व विकास मित्र की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

