कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र ने प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी, स्वच्छता कर्मी सहित विकास मित्रों को नशामुक्ति की शपथ दिलायी गयी. बीपीआरओ श्री मिश्र ने बताया कि बदलते परिवेश में नशा का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें सबसे अधिक अल्प वयस्क युवा नशे के शिकार हो रहे हैं. वहीं कर्मियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में आमजनों को नशे के दुष्प्रभाव, उससे होने वाली हानि को लेकर जागरूक करने को कहा गया है. मौके पर बीसी श्यामनंदन प्रसाद सहित बीएलओ, स्वच्छता कर्मी, प्रखंड कर्मी के साथ अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

