परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के पचीरा पंचायत में हृदय गति रुकने से बीएलओ पंकज कुमार पोद्दार की मौत हो गयी. मृतक बीएलओ पचीरा पंचायत निवासी पंकज कुमार पोद्दार है. मृतक के भाई पिंटू कुमार पोद्दार ने बताया कि प्रदीप पोद्दार न्याय मित्र था. उसे बीएलओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. इधर कई दिनों से काम के चलते व्यस्त था. 11 अगस्त को उसपर स्पष्टीकरण भी निकाला गया था. जिसको लेकर वह परेशान रहता था. सोमवार की अहले सुबह सीने में दर्द हुआ. आनन-फानन में इलाज के लिए पूर्णिया ले गये. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर बीडीओ रूबी कुमारी ने बताया कि इनपर स्पष्टीकरण डीसीएलआर के द्वारा पूछा गया था. स्पष्टीकरण का जवाब नहीं आने के बाद भी उनपर कोई कार्रवाई नहीं किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

