फारबिसगंज. फारबिसगंज में सैनिकों के सम्मान में गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाला गया. भाजपा नगर अध्यक्ष विरेंद्र कुमार मंटू की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गयी. मौके पर विधायक विद्यासागर केसरी, मुख्य पार्षद वीणा देवी के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. तिरंगा यात्रा पोस्ट आफिस चौक से शुरू हो कर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा. मौके पर वक्ताओं ने कहा तिरंगा यात्रा कार्यक्रम से देश के प्रति अपना प्रेम जताया. विधायक श्री केसरी ने कहा तिरंगा भारत के अद्वितीय शौर्य व पराक्रम का प्रतीक है. यह तिरंगा यात्रा मात्र एक यात्रा नहीं है, यह मां भारती, हमारे महापुरुषों, क्रांतिकारियों व वीर सैनिकों के प्रति हमारी कृतज्ञता है. मौके पर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

