कुर्साकांटा. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मरातीपुर से भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. ये यात्रा सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से निकल कर मुख्य चौक, बस स्टैंड के रास्ते हत्ता चौक तक गयी. स्वाधीनता संग्राम में शामिल क्रांतिकारियों के अमर रहे के जयघोष से वातावरण आनंदमय बना रहा. भाजपा युवा नेता जोशी मंडल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भाजपा ने ठाना है, घर-घर तिरंगा यात्रा के संदेश को पहुंचाना है. वहीं मंडल अध्यक्ष रवींद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि तिरंगा यात्रा में आमजनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, संतोष साह, रमेश मंडल, रामराज साह, संजय मंडला सुरेंद्र मंडल, प्रमोद ठाकुर, अरुण वर्मा, रामेश्वर मंडल, बीरेंद्र मंडल, प्रदीप साह, मुरली मंडल, संजीत सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

