फारबिसगंज. शहर के राम मनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड वार्ड 08 में पटेल चौक के समीप एक व्यक्ति के घर के सामने खड़े अपाची बाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. हालांकि, घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज में अज्ञात चोरों के द्वारा बाइक चोरी की घटना कैद हो गयी है. पीड़ित बाइक चालक सूरज कुमार शर्मा पिता लिटियाही वार्ड 18 थाना पिपरा सुपौल जिला के स्थानीय निवासी ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दे कर चोरी गयी बाइक को बरामद कराने व अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का पुलिस प्रशासन से गुहार लगायी है. ——————————————————————— स्कूल के रूम का ताला तोड़ कर एक मोटर व दो चापाकल की चोरी फारबिसगंज. शहर से सटे प्रखंड के रामपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 06 में अवस्थित शिक्षण संस्थान प्राथमिक विद्यालय अंसारी टोला फक़ीरना के विद्यालय के दो कमरा का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर 01 मोटर व 02 चापाकल की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. प्रधानाध्यापक संजय कुमार पासवान ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दे कर मामले का जांच करते चोरी हुए मोटर व चापाकल के बरामदगी कराये जाने व अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने का गुहार पुलिस प्रशासन से लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

