बथनाहा. 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा उच्च मुख्यालय के आदेशानुसार शाश्वत कुमार आइपीएस कमांडेंट की अध्यक्षता में तिरंगा बाइक व साइकिल रैली का आयोजन किया गया. आजादी अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के भीतर देश भक्ति की गहरी भावना जगाना व हमारे राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में अधिक जागरूक, विकसित करना है. इस रैली का आयोजन वाहिनी मुख्यालय से आइसीपी गेट जोगबनी तक हुआ. वापस वाहिनी मुख्यालय में समापन किया गया. रैली निकाल कर स्थानीय ग्रामीणों को 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए व तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी भी आधिकारिक वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड करने के लिए जागरूक किया गया. उक्त कार्यक्रम में 56 वीं वाहिनी मुख्यालय के अधिकारीगण, अन्य बल कार्मिक व संयुक्त अस्पताल सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के अधिकारीगण व अन्य बल कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए. सभी प्रतिभागियों ने तिरंगा को अपने अपने साथ लेकर राष्ट्र भक्ति नारों के साथ जन जागरूकता का संदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

