कुर्साकांटा. ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र सावन पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रसिद्ध भजन व भक्ति संगीत गायिका जुली झा व टीम का आगमन हो रहा है. जानकारी देते सुंदरी मठ न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की संध्या आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार सह सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल समेत काफी संख्या में सम्मानित अतिथि बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचेंगे. इधर न्यास समिति के सदस्य एचके सिंह ने बताया कि भक्ति जागरण कार्यक्रम में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर जिला प्रशासन से काफी संख्या में पुलिस की बल की तैनाती के साथ कुआड़ी थाना, कुर्साकांटा थाना व सोनामनी गोदाम थाना सहित एसएसबी के जवान की तैनात रहेंगे.5
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

