12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाभुकों को मिला जुलाई माह का पेंशन

कार्यक्रम में 1.30 लाख से अधिक लाभुक हुए शामिल

अररिया. समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजना के लाभुकों को जुलाई माह का पेंशन रविवार को हस्तांतरित किया गया. राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित किया. जिला व प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रशासन किया गया. गौरतलब है कि सामाजिक सुरक्षा के तहत दिये जाने वाले पेंशन की राशि बीते जून महीने से बढ़ा कर 400 रुपये से 1100 रुपये कर दी गयी है. जिले में कुल 1474 स्थानों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में करीब 1.25 लाख पेंशनधारियों ने भाग लिया. जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय स्थित परमान सभागार में किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि बढ़ाये जाने के बाद यह दूसरा मौका है. जब मुख्यमंत्री ने लाभुकों के खातों में ससमय इसका हस्तानांतरण किया. उन्होंने लाभुकों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि विभिन्न स्तरों पर पेंशन कॉर्नर स्थापित किया गया है. जहां पेंशन लाभ से वंचित योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर जल्द से जल्द इसके निष्पादन का प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता अनिल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार, सदर एसडीओ रवि प्रकाश, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शंभु कुमार रजक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक दिलीप कुमार, डीपीओ आइसीडीएस मंजुला कुमारी व्यास सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel