-2- प्रतिनिधि, पलासी बीडीओ आदित्य प्रकाश ने सोमवार को प्रखंड के दो पंचायत चहटपुर व डेहटी उत्तर पंचायत में पीएम आवास योजना सर्वे कार्य का जायजा लिया. इस क्रम में बीडीओ आदित्य प्रकाश ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे पीएम आवास योजना आवास का छुटे सर्वे कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. वहीं चहटपुर पंचायत के वार्ड संख्या 03,12 व डेहटी उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 09, 10 व 12 वार्ड में किये गये आवास सर्वे कार्यों का जायजा लिया. जायजा के क्रम में सर्वे से वंचित लाभुकों से मिले. वहीं सर्वे कार्य से वंचित लोगों को चिह्नित कर उस वार्ड में पुनः सर्वे कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है