सिमराहा. फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा स्थित श्री फणीश्वरनाथ रेणु अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता व नशा उन्मूलन विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो असीम कुमार ठाकुर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसका संचालन प्रो गौरव आनंद ने की. कार्यक्रम के संयोजक के रूप में प्रो शाहीन थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फिजिशियन डॉ श्रवण कुमार उपस्थित थे. उन्होंने छात्रों के बीच मानसिक स्वास्थ्य की गंभीरता पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि बदलती जीवनशैली, प्रतिस्पर्धा व तनाव मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारण हैं. डॉ श्रवण ने नशे के विभिन्न रूपों में शराब, तंबाकू, नशीली दवाओं आदि के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को बताया कि यह न केवल शरीर व मस्तिष्क को कमजोर करता है. बल्कि परिवार व समाज की एकता को भी तोड़ देता है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूरी बनाकर सकारात्मक व स्वस्थ जीवन अपनाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

