-11-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा स्थित जालिम चौक के समीप 05 से 07 की संख्या में युवकों ने ट्रैक्टर चालक व दो मजदूरों को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां इलाज करने के बाद नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया. घायल ट्रैक्टर चालक में बड़हरा पंचायत के वार्ड आठ निवासी अवधेश पासवान पिता सदानंद पासवान व मजदूर में लालटू कुमार, मो वसीर बताया जा रहा है. आवेदन में चालक अवधेश पासवान ने बताया कि शुक्रवार की शाम फतेहपुर स्थित सलाम डिपो का गिट्टी व सीमेंट लाने के लिए दो मजदूर के साथ ट्रैक्टर से फारबिसगंज जा रहे थे. इसी बीच बरदाहा जालिम चोक के समीप छातापुर प्रखंड के प्रतापनगर वार्ड संख्या 09 निवासी प्रवेश कुमार, सुभाष कुमार व संजय यादव सहित 05 से 07 की संख्या में लोगों के द्वारा ट्रैक्टर को रोककर मारपीट कर घायल करते हुए डेढ़ लाख नगद छिनतई कर लिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पीड़ित चालक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

