-9-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर बटराहा में शनिवार की संध्या से प्रारंभ अष्टयाम संकीर्तन को लेकर वातावरण भक्तिमय बना रहा. आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने बताया कि बजरंगबली मंदिर में आयोजित अष्टयाम संकीर्तन शुक्रवार को रामचरित मानस पाठ से शुरू हुआ. रामचरित मानस पाठ के समापन पर 48 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन शुरू हुआ. जो सोमवार की संध्या संपन्न होगा. आयोजित अष्टयाम संकीर्तन में पश्चिम बंगाल के रायगंज से तो पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी महिला कीर्तन मंडली समेत कुल आठ कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है. इधर अष्टयाम संकीर्तन में कीर्तन मंडली खासकर महिला कीर्तन मंडली की हरे राम हरे राम,हरे कृष्णा हरे कृष्णा की एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. इधर आयोजक समिति के उमेश मंडल, पंसस प्रतिनिधि परमानंद मंडल, मोहन मंडल,भाजपा युवा नेता जोशी मंडल, मुरली मंडल, रामानंद मंडल, पूर्व मुखिया जयकुमार मंडल सहित दर्जनों सदस्य अष्टयाम संकीर्तन को शांतिपूर्ण तरीके संपन्न करने को लेकर सक्रिय दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

