जोगबनी. मारवाड़ी युवा मंच जोगबनी द्वारा धर्मशाला रोड स्थित अग्रसेन भवन में मुफ्त कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर लगाकर लोगों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया. मंच द्वारा लगाए गए शिविर में कुल 52 लोगों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 35 लाभार्थियों को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के साथ-साथ बैसाखी, कान की मशीन व अन्य आवश्यक सहायक उपकरण पूरी तरह निशुल्क प्रदान किया गया. मंच ने जाति, धर्म, पंथ से ऊपर उठकर तन, मन व धन से निःस्वार्थ सेवा भाव के साथ कार्य किया. वही दो दिवसीय शिविर का शुभारंभ जोगबनी मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह भाजपा जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मंच के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, सचिव विकास गोयल, कोषाध्यक्ष योगेश तापड़िया, सुमित गोयल, केशव लाहोटी, अमन अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल, अपूर्व अग्रवाल सहित मंच के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे व सेवा कार्य में योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

