अररिया. अलग-अलग जगहों से उत्पाद विभाग ने देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जबकि एक शराब तस्कर उत्पाद विभाग को चकमा देकर फरार हो गया. मौके से दो बाइक को जब्त किया गया है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि रविवार की देर शाम काली बाजार के समीप से एक बाइक पर सवार तीन उत्पाद विभाग टीम को देखकर भागने लगे. उत्पाद पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ कर लिया. जबकि दो व्यक्ति फरार हो गया. जब उसकी जांच की गयी उनके पास एक लीटर देसी शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति दीपक कुमार पासवान के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के सोनामनी गांव में छापामारी नेपाली से देसी शराब लेकर आ रहे को बाइक जब्त किया. हालांकि शराब तस्कर चकमा देकर फरार हो गया. कुशमाहा एसएसबी व सोनामनी मद्यनिषेध चेकपोस्ट की टीम ने छापामार करीब 49.50 लीटर देसी व विदेशी शराब व बाइक जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में जब्त बाइक मालिक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज की गई है. जल्द-से-जल्द फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
शराब पीने के आरोप में आठ गिरफ्तार
अररिया. उत्पाद विभाग ने जिले के विभिन्न जगहों से शराब पीने के आरोप में 08 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसका ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टी हुई. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि भरगामा चौक, जोगबनी मद्यनिषेध चेकपोस्ट व काली बाजार रोड से शराब सेवन करने के आरोप में 08 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

