कुर्साकांटा. सिकटी विधानसभा में एक बार फिर अलग-अलग जगहों पर कुल नौ सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर योजना स्वीकृत हुई है. आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने बताया कि कुर्साकांटा पीडब्ल्यूडी सड़क से डहुआबाड़ी तक सड़क निर्माण, प्राथमिक विद्यालय मधुबनी से उत्तर मुसहरी टोला, प्राथमिक विद्यालय बड़कुडवा से पकड़ी मंडल टोला, एलओ 34 से घाट टोला तक सड़क, सिकटी के घोड़ा चौक सिंघिया से सिंघिया दक्षिण यादव टोला, बकरीद मियां के घर से एसएसबी कैंप, सिकटी के सैदपोखर दक्षिण से पासवान टोला दहगामा, कवाली टोला स्कूल से बोकांतरी इस्लामपुर और टीओ 03 धनगामा मध्य विद्यालय से धनगामा टोला तक सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

