फारबिसगंज. शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के समीप एक व्यक्ति के घर के सामने लगी बाइक की चोरी कर ली. घटना के बाद पीड़ित युवक आर्यन कुमार पिता सुशील गामी साकिन पोस्ट ऑफिस चौक वार्ड संख्या 03 फारबिसगंज निवासी ने थाना में आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी. आवेदन में पीड़ित युवक ने कहा है कि 12 नवंबर को लगभग 3:55 बजे वे अपने घर के सामने अपनी बाइक संख्या बीआर 38 टी 8960 को प्रतिदिन के तरह खड़ा कर अपने घर मे गये. जब 4:40 बजे संध्या में जब वापस आया तो उक्त बाठक उक्त स्थान से गायब था. खाफी खोजबीन किया लेकिन कोई पता नहीं चला. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित बाइक मालिक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल
फारबिसगंज. फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के ढोलबज्जा के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों में मो जाकिर पिता शेर मोहम्मद व मो रहमत पिता तबरेज दोनों साकिन चकरदाहा पुलहा वार्ड संख्या 11 नरपतगंज निवासी व मो मोजस्सिम मो शाह अख्तर ढोलब्जजा फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. तीनों घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

