6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाराज लोगों ने जमकर किया प्रदर्शन

विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता

परवाहा. फारविसगंज प्रखंड क्षेत्र के अड़राहा पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय अड़राहा में हो रहे भवन निर्माण कार्य में मापदंड के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं होने से नाराज लोगों ने सोमवार को पैक्स अध्यक्ष सह विद्यालय शिक्षा समिति सदस्य कौशल किशोर यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए. निर्माण कार्य की जांच वरीय अधिकारियों से कराने की मांग की है. प्रदर्शन में शामिल पैक्स अध्यक्ष कौशल किशोर यादव, पूर्व उपमुखिया पिंटू यादव, बबलू कुमार यादव, निरंजन ठाकुर, अशोक यादव, प्रमोद यादव, सरोज यादव, राजेंद्र यादव, संजय यादव, रामभजन बाहरदार, ब्रजेश यादव, जयप्रकाश यादव, संतोष यादव, ललन यादव आदि ने आरोप लगाया है कि संवेदक के द्वारा घटिया ईंट, घटिया बालू सहित अन्य घटिया सामग्री से भवन का निर्माण कराया जा रहा है. पूर्व में भी हमलोगों ने संवेदक को गुणवत्ता के अनुरुप निर्माण कार्य कराने की बात कहा था. लेकिन संवेदक अपना मनमानी करता रहा. मौजूद लोगों ने बताया कि घटिया ईंट से जो भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, यदि भवन भविष्य में गिर गया तो बच्चा का क्या होगा. लोगों ने मापदंड के अनुरूप भवन का निर्माण कार्य करवाने का मांग किया है. इधर एसएसए के कनीय अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि हम अविलंब कार्यस्थल पर पहुंचकर जांच करेंगें, साथ हीं मापदंड के अनुरूप कार्य कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel