-9- प्रतिनिधि, बथनाहा
बथनाहा क्षेत्र के नरपतगंज प्रखंड के श्यामनगर गांव में डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का निर्माण शुरू हो गया है. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया कि करीब 47 करोड़ की लागत से बनने वाला छात्रावास पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. छात्रावास में 03 मंजिला व 05 मंजिला करीब आधा दर्जन भवनों का निर्माण होना है. जो 10 एकड़ जमीन में बनेगा. इसमें 720 एससी-एसटी प्लस टू तक के छात्राओं को पढ़ाई के साथ रहने व खाने की पूरी व्यवस्था होगी. साथ ही, विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक और अन्य कर्मियों के लिए भी कैंपस में उनका अलग भवन व कमरा होगा. 22 जनवरी को रानीगंज में इसके बाद भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य शुरू करने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. क्षेत्र के भंगही पंचायत के श्यामनगर गांव वार्ड संख्या 12 में डॉ भीमराव आंबेडकर छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त है. लोगों में इस बात की आस जगी है कि छात्रावास के निर्माण से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगें, और इस क्षेत्र का विकास होगा. वहीं भवन निर्माण कार्य में भी स्थानीय मजदूरों को रोजगार का अवसर मिलेगा. भंगही पंचायत के मुखिया मनोरंजन मंडल ने कहा कि छात्रावास बनने से गरीब और असहाय बच्चियों के सपनों को भी पंख लगेगा, और वे उच्च शिक्षा पाकर अपने मुकाम को हासिल कर पायेगी. श्यामनगर में आवासीय छात्रावास बनना स्थानीय लोगों के लिए गर्व की बात है.कहते हैं कार्यपालक अभियंता
इस बाबत निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग अररिया के द्वारा बताया गया कि भवन निर्माण कार्य वर्ष 2026 के अप्रैल माह तक पूर्ण कर लिया जायेगा. गुणवत्ता पर उन्होंने कहा कि अभी तो कार्य शुरू ही हुआ है. अभी तक संवेदक के द्वारा कार्य किया जा रहा है गुणवक्ता विहीन कार्य पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है